हिमाचल बजट सत्र 26 फरवरी से होगा शुरू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां इसकी जानकारी दी।
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां इसकी जानकारी दी।
सत्र के दौरान 17 बैठकें होंगी और बिना किसी ब्रेक के 20 मार्च को समाप्त होगा।
विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने आईएएनएस को बताया, वित्त मंत्रालय का प्रभार भी अपने पास रखने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगे।