Hathras rape case : राहुल और प्रियंका के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश( Uttar Pradesh) के हाथरस(Hathras) जिले में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता के लिए देश भर से न्याय की मांग उठ रही है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath) सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी बीच कांग्रेस की  महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी( Rahul Gandhi) गुरुवार को हाथरस के लिए रवाना हुए। वे पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथरस जाने से रोक लिया और हिरासत में ले लिया। उन के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की भी की । प्रियंका गांधी वाड्रा( Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर यूपी की सरकार और पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की ।

इस मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक में राहुल और प्रियंका सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ अपराध 155 / 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी व्यक्तियों पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 3 महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *