Guwahati-Bikaner Express Train Accident: जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा, तीन की मौत

Guwahati-Bikaner Express Train Accident

Guwahati-Bikaner Express Train Accident: पंश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। बता दें, जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस (15633 up) की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। ये ट्रेन हादसा आज शाम करीब 5 बजे हुआ। ट्रेन हादसे में 3 यात्रियों की मौत हुई है, वहीं कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिती का जायजा लेकर राहत बचाव कार्य में जुट गई। बता दें, फिलहाल ट्रेन में फंसे यात्रियों को कटर से सहायता से ट्रेन की बोगियों को काट कर बाहर निकालने का काम जारी है। वहीं घयलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Guwahati-Bikaner Express Train Accident
Guwahati-Bikaner Express Train Accident

Guwahati-Bikaner Express Train Accident: डीआरएम और एडीआरएम की टीम बचाव कार्य में जुटी

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: बीजेपी ने 172 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर लगाई फाइनल मुहर

Guwahati-Bikaner Express Train Accident
Guwahati-Bikaner Express Train Accident

आपको बता दें, गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस (15633 up) हादसे के बाद रेलवे ने बयान जारी किया है। जिसमें रेलवे विभाग की ओर से ट्रेन हादसे की जानकारी दी गई है। फिलहाल मौके पर डीआरएम और एडीआरएम की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। साथ ही मौके पर कई मेडिकल वैन के साथ साथ एंबुलेंस में पहुंच चुकी है। इस ट्रेन हादसे में गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस के करीब 12 डब्बे पटरी से उतर चुके हैं, और 4 बोगियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

Guwahati-Bikaner Express Train Accident: रेलवे ने जारी की हेल्प लाइन नंबर

ये भी पढ़ें- PM Modi Inaugurates 11 Medical Colleges: तमिलनाडु को मिली 11 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात

Guwahati-Bikaner Express Train Accident
Guwahati-Bikaner Express Train Accident

रेलवे विभाग की ओर से 8134054999 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिससे लोग अपने परिजनों की स्थिती की जानकारी ले सकते हैं।  इसके अलावा कुछ अन्य हेल्प लाइन नंबर भी भारतीय रेल विभाग की ओर से जारी किया गया है। 03564 255190, 050 34666, 0361-273162, 2731622, 2731623. इन फोन नंबर्स पर कॉल कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *