कसीनो नहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस करे सरकार: गोवा विपक्षी नेता

पणजी: गोवा फॉरवर्ड पार्टी(GFP) के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर (Newly appointed executive chairman Kiran Kandolkar) ने कहा कि गोवा सरकार (Government of Goa) को कसीनो खोलने के बजाए राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को फिर से पटरी पर लाकर लोगों की सेवा करने पर ध्यान देना चाहिए।

पणजी में प्रेस कांफ्रेंस (Press conference) को संबोधित करते हुए, कंडोलकर ने कहा कि राज्य में कसीनो खोलने या ईडीएम त्योहार को आयोजित करने से Covid-19 मामलों की संख्या बढ़ेगी। राज्य में रविवार को कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 43,000 से ज्यादा हो गई है।

कंडोलकर ने कहा, सरकार को कुछ चीजों की ओर नहीं दौड़ना चाहिए। हम जानते हैं कि कसीनो से गोवा में राजस्व आता है, लेकिन महामारी यहां अभी भी सक्रिय है।

बता दें कि कसीनो गोवा में 1 नवंबर से खुल गए हैं और राज्य और केंद्र सरकार के एसओपी के अनुसार 50 प्रतिशत की क्षमता से संचालित होंगे।

वहीं सनबर्न ईडीएम फेस्टीवल-परसेप्ट लाइव (Sunburn EDM Festival-Percept Live) के संचालकों ने गोवा में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। संचालकों ने कहा है कि समारोह के लिए एसओपी का पालन किया जाएगा।

कंडोलकर ने कहा, गोवा सरकार को यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। 600 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से कई युवा थे। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *