छात्रों के विरोध के बाद जागी सरकार, रेलवे की परीक्षाओं का हुआ ऐलान

बीते कुछ दिनों से रोजगार के मुद्दे पर देश भर के छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं । हैश टैग और ट्विटर कैंपेन के जरिए सरकार का ऑनलाइन विरोध किया जा रहा है । 5 सितंबर को शाम 5:00 बजे 5 मिनट तक छात्रों ने ताली- थाली बजाकर सरकार को उसी की भाषा में अपना जवाब दिया । SSC और रेलवे की परीक्षाओं में देर होने और समय पर रिजल्ट ना आने के वजह से देश भर के छात्र एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ।

इस विरोध के बाद केंद्र सरकार सजग हो गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal )ने तत्काल रेलवे की परीक्षाओं की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि रेलवे की परीक्षाएं 15 दिसंबर से होंगी ।

आपको बता दें कि 2019 के शुरुवात में ही रेलवे ने NTPC और Group – D की भर्ती के लिए आवेदन मांगा था। ये आवेदन करीब 130000 पदों के लिए मांगे गए थे । आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगातार परीक्षाएं में देर होती गई जिसके कारण छात्रों में नाराजगी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *