शिक्षकों के लिए खुशखबरी, यूपी के 69000 शिक्षक भर्ती में 31161 की सूची जारी

नियुक्ति को लेकर इंतजार कर रहे शिक्षकों को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। यूपी सरकार ने शिक्षकों को बड़ा तोहफा देते हुए 69000 शिक्षक भर्ती मामले में 31,661 शिक्षकों की लिस्ट जारी की है।

लिस्ट में शामिल सभी शिक्षकों को 16 अक्टूबर को को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के 3,317 असिस्टेंट टीचर्स को भी 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 16 अक्टूबर को कुल 37978 शिक्षकों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी लिस्ट के आधार पर आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को एक हफ्ते के अंदर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने का आदेश दिया था।

बीते 21 मई 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने इन 69 हजार पदों में से करीब 38 हजार शिक्षामित्रों को छोड़कर बाकी पदों पर भर्ती करने के आदेश दिए थे। ऐसे में अब राज्य सरकार ने हफ्ते भर में सहायक अध्यापक के 31,661 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं बीटीसी छात्रों की वकील रितु रेनुवाल की ओर से 22 सितंबर को कोर्ट में याचिका दायर कर 31661 पदों पर भर्ती के यूपी सरकार के नोटिफिकेशन पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जब तक सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई फैसला नहीं सुना देती 31,661 पदों की भर्ती पर रोक लगाई जानी चाहिए।

ऐसे में यूपी में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में 31661 पदों को भरने के योगी सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *