Global smart city index 2020 : भारत का कोई भी शहर टॉप 50 में नहीं, जानें क्या है वजह

The Institute for Management Development (IMD) और Singapore University for Technology and Design (SUTD) ने मिलकर स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 जारी किया है। इस इंडेक्स के मुताबिक भारत के शहरों की स्थिति 2019 मुकाबले 2020 में और भी खराब हुई है ।

 

इस रैंकिंग में हैदराबाद को 85 वां (2019 में 67वां ), दिल्ली को 86वां (2019 में 68वां) ,मुंबई को 93वां (2019 में 78वां ) और बेंगलुरु को 95वां (2019 में 79वां ) स्थान मिला है । इस रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय शहरों की स्थिति में इसलिए सुधार नहीं हुआ है क्योंकि कोरोना महामारी के चलते टेक्नोलॉजी अपग्रेड नहीं हो पाई है। भारतीय शहर इसलिए ज्यादा प्रभावित हुए क्योंकि कोरोना को लेकर उनकी तैयारी पहले से पुख्ता नहीं थी। इस रैंकिंग को जारी करने के लिए 109 शहरों के सैकड़ों नागरिकों पर सर्वे किया गया जिन से कुछ बुनियादी सवाल पूछे गए । यह सर्वे अप्रैल मई 2020 में किया गया था।

 

इस रैंकिंग में सिंगापुर (Singapore) को प्रथम स्थान, हेलसिंकी(Helsinki ) को द्वितीय स्थान और जुरैच (Zurich) को तृतीय स्थान मिला है । इसके अलावा टॉप 10 में Auckland , Oslo , Copenhagen , Geneva , Taipei City , Amsterdam और New York शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *