गाजियाबाद: केडी संस्था को मिला श्री कृष्णा अस्पताल का सहयोग

गाजियाबाद Ghaziabad. जिले के वसुंधरा क्षेत्र KD institute of medical sciences को प्रतिष्ठित अस्पताल श्री कृष्णा का सहयोग प्राप्त हुआ है। अस्पताल की डायरेक्टर ने साथ मिलकर काम करने की बात कर इसकी पुष्टि की है। श्री कृष्णा ने केडी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के साथ मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने व केडी संस्था के विद्यार्थियों को प्रैक्टकल ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए बकायदा एमओयू साइन किया गया |

बता दें कि श्री कृष्णा हॉस्पिटल की डारेक्टर प्रतिभा गुप्ता दिल्ली एनसीआर के स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि केडी संस्था द्वारा कोविड- 19 के समय में भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बेहतरीन कार्य किया है। यह शैक्षणिक और सामाजिक कार्य करने वाली  प्रसिद्ध संस्था है।

बुधवार को मेडिकल व पैरा मेडिकल के विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग करने के लिए पत्र जारी करते हुए कहा कि संस्था के लिए हर संभव आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं संस्था के director डाॅ एस डी शर्मा ने सहयोग के लिए श्री कृष्णा हाॅस्पिटल के डारेक्टर के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की हाॅस्पिटल के अनुभवों का लाभ निश्चित ही हमें मिलेगा और बच्चों के कैरियर के लिए यह बहुत ही उपयोगी साबित होगा |

इसके अलावा संस्था के पब्लिक रिलेशन आफिसर पंकज त्रिपाठी का मानना है की श्री कृष्णा हास्पिटल व केडी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस दोनों ही दिल्ली एनसीआर के टाॅप संस्थाओं में से हैं | दोनों संस्थाओं के अनुभव का लाभ संस्थाओं के साथ आम जनता को भी मिलेगा जो की स्वास्थ्य के क्षेत्र के बहुत महत्वपूर्ण है |

आपको बता दें कि केडी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नेचर केयर एंड कम्युनिटी हेल्थ आर्गेनाइजेशन के सहयोग से समय समय पर गा्र्मीण व शहरी क्षेत्रों में हेल्थ कैंप , ब्लड डोनेशन कैंप योगा कैंप का आयोजन किया जाता रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *