General Bipin Rawat Death: दुर्घटना के बाद जिंदा थे जनरल रावत, मांग रहे थे पानी: ग्रामीण

General Bipin Rawat Death

General Bipin Rawat Death: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर के कटारी पार्क में पहली बार हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर पहुंचने वाले लोगों के समूह में शामिल एक ग्रामीण ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि जब वह घटना स्थल पर पहुंचे, तो उस वक्त तक सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) जीवित थे और वह पानी मांग रहे थे।

ये भी पढ़ें- Police attacked in Meerut: मेरठ में पुलिस पर हमला, 7 गिरफ्तार, 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

General Bipin Rawat Death

General Bipin Rawat Death: हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद मौके पर तीन लोग जिंदा थे- ग्रामीण

कुन्नूर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, शिवकुमार ने कहा, हम दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और हमने तीन लोगों को जीवित पाया और उनमें से एक पानी मांग रहा था। हमारे पास पानी नहीं था, लेकिन हमने तुरंत उन तीनों को अलग-अलग कंबल लपेट दिया और वेलिंगटन आर्मी अस्पताल ले गए।

General Bipin Rawat Death: पक्का नहीं मालूम कि पानी मांगने वाले रावत ही थे- ग्रामीण

हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें यह पक्का नहीं पता था कि वह जनरल रावत थे और दिवंगत अधिकारी की तस्वीरें सामने आने पर ही उन्हें पहचान सकते हैं। शिवकुमार, कृष्ण मूर्ति और एम. रविकुमार दुर्घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंचने वाले पहले लोगों में से थे। उन्होंने करीब जाकर देखा तो हेलीकॉप्टर में आग की लपटें उठी हुई थी।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *