दुनिया के रईसों की सूची में केवल एलन मस्क से पीछे हैं गौतम अडानी

दुनिया के सबसे ज़्यादा रईसों की सूची में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अडानी यहाँ पहुंचने वाले एशिया के पहले व्यक्ति हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार दूसरे नंबर पर पहुँचने वाले अडानी की नेटवर्थ 147 अरब डॉलर है। उनकी नेटवर्थ में पिछले दिन 2.12 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली मगर ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 2.74 अरब डॉलर की गिरावट दिखी। इसके साथ ही वह दुनिया के अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए।

अडानी और बेजोस की नेटवर्थ में करीब तीन करोड़ डॉलर का अंतर है। मौजूदा वर्ष में अडानी की नेटवर्थ में 70.3 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई जबकि बेजोस की नेटवर्थ 45.5 अरब डॉलर गिरी है।

साल की शुरुआत में अडानी इस लिस्ट में 14वें नंबर पर थे। फरवरी में वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी को शिकस्त देकर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे।

अप्रैल महीने में उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर को पार कर गई और जुलाई में वह माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पीछे छोड़कर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए थे। इसी क्रम में बढ़ते हुए अगस्त के अंत में वह फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड आरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *