Gandhi Statue Defaced In Canada: कनाडा में हेट क्राइम का मामला आया सामने, महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया गया अनादर

Gandhi Statue Defaced In Canada:

Gandhi Statue Defaced In Canada: कनाडा के ओंटारियो के रिचमंड हिल शहर में हेट क्राइम का मामले देखने को मिला। आपको बता दें, इस मामले पर स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू के क्षेत्र में महात्मा गांधी की पांच मीटर ऊंची प्रतिमा विष्णु मंदिर में लगी थी जिसके साथ कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ने की कोशिश की।

महात्मा गांधी की करीब 30 साल पुरानी प्रतिमा पर हमला किए जाने के मामले में उच्चायोग ने कहा है कि “भारतीय समुदाय को आतंकित करने की कोशिश करने वाले इस घृणित अपराध से भारत को गहरा दुख हुआ है। इससे यहां के भारतीय समुदाय में चिंता और असुरक्षा बढ़ गई है।”

ये भी पढ़ें- एलोन मस्क के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू

Gandhi Statue Defaced In Canada: यॉर्क रीजनल पुलिस प्रतिक्रिया आई सामने

Gandhi Statue Defaced In Canada
Gandhi Statue Defaced In Canada

कनाडा के ओंटारियो में हुए इस घटना पर यॉर्क रीजनल पुलिस की प्रवक्ता एमी बौद्रेउ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित करने की कोशिश की गई साथ ही मूर्ति पर खालिस्तान भी लिखा था। इसके साथ ही पुलिस ने यह कहा कि इस प्रकार की घृणा अपराध को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। साथ ही यह भी कहा कि “जो लोग नस्ल, राष्ट्रीय या जातीय मूल, भाषा, रंग, धर्म, उम्र, लिंग, लिंग पहचान, लिंग अभिव्यक्ति और इस तरह के आधार पर दूसरों को पीड़ित करते हैं, उन पर कानून की पूरी सीमा तक मुकदमा चलाया जाएगा। ”

Gandhi Statue Defaced In Canada: मंदिर के अध्यक्ष ने घटना की निंदा की

Gandhi Statue Defaced In Canada
Gandhi Statue Defaced In Canada

योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू के क्षेत्र में विष्णु मंदिर में लगी लगी 30 साल पुरीनी महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मंदिर के अध्यक्ष डॉ. बुधेंद्र दूबे ने कहा कि महात्मा गांधी की मूर्ति 30 सालों से मंदिर परिसर में लही है। अबतक इसे कभी भी किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त करने की कोशिश नहीं की गई थी लेकिन बीते बुधवार को मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की गई जिससे मैं निराश हूं। साथ ही यह भी कहा कि “हम इतने सालों से यहां रिचमंड हिल में इतनी शांति से रहते हैं और ऐसा कुछ भी कभी नहीं हुआ है. हमें उम्मीद है कि ये चीजें नहीं होंगी।”

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *