राम जन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से चेक़ क्लोनिंग के जरिये बड़ी ठगी, जानिए क्या है पूरा मामला

‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के बैंक खाते से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। लखनऊ के बैंक द्वारा चेक़ के वेरिफिकेशन के दौरान मामला पकड़ा गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद अयोध्या  Ayodhya कोतवाली मे राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

एक सितंबर को लखनऊ Lucknow के एक बैंक से क्लोन चेक़ द्वारा ढाई लाख रुपये निकाले गये। दो दिन बाद फिर से क्लोन चेक़ के जरिये ही साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिये गये। बाद मे जब नौ लाख रुपये का चेक़ लखनऊ के बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) मे लगाया गया तो बैंक से ट्रस्ट को वेरिफिकेशन के लिये कॉल किया गया। ट्रस्ट के ऐसे किसी भी ट्रांजैक्शन से इनकार करने के बाद मामला पकड़ मे आया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmbhumi= के महासचिव ‘चम्पत राय’ (Champat Ray) के खाता खंगालने पर कुल छह लाख रूपयों के निकाले जाने की जानकारी मिली।

वहीं अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी ‘अजय राय’ ने बताया कि मामला चेक़ क्लोनिंग से जुड़ा हुआ है। इस मामले मे किसी बड़े गिरोह के शामिल होने से इनकार नही किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *