पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा, 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रयागराज: यूपी सरकार (up government) बाहुबलियों पर शिकंजा करने के लिए अपने एक्शन मोड (Action Mod) में आ चुकी है। योगी सरकार (Yogi Government) ने बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) पर शिकंजा कस दिया है। गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster Atiq Ahmed) के खिलाफ प्रयागराज (Prayagraj) में बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर में अतीक अहमद की करीब 25 करोड़ की पांच संपत्तियां (Five assets worth 25 crores) को कुर्क (Attachment) किया गया है। इसके साथ ही अन्य संपत्तियों की भी नाप-जोख जारी है।

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अभिषेक दीक्षित (Abhishek Dixit) ने बताया, बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद की लगभग 25 करोड़ की पांच सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।
अपराध के तहत इकट्ठा की गई सम्पत्तियों को डीएम के आदेश पर कुर्क किया गया। इनमें चकिया में ढाई करोड़ के दो मकान, ओम प्रकाश सभासद नगर और कालिंदीपुरम में ढाई करोड़ के दो मकान और सिविल लाइन एमजी रोड में बीस करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में भू माफियाओं द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति कुर्क की कार्रवाई पुलिस द्वारा लगातार चलती रहेगी।

जेल में बंद प्रयागराज के फूलपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद रहे माफिया डॉन अतीक अहमद के गैंग के सदस्यों की संपत्तियों को कुर्क करने की भी कार्रवाई की जा रही है।

प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद की अपराध के जरिए बनायी गयी संपत्ति को कुर्क करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें सिविल लाइंस, खुल्दाबाद और धूमनगंज इलाके में छानबीन कर रही है। इन टीमों ने जब्त की गई सम्पत्तियों को कुर्क करने के लिए नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई कर दी है। पुलिस की एक टीम अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास पर भी कुर्की की कार्रवाई कर रही है।

प्रयागराज के डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने अतीक अहमद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत 28 अगस्त तक सात संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही अभी 13 अन्य सम्पत्तियों को कुर्क करने का मामला भी प्रयागराज डीएम के समक्ष विचाराधीन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *