‘नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी’ के गठन को केंद्रीय कैबिनेट से मिली हरी झंडी

नई दिल्ली: नौकरी ढूढ़ रहे युवाओं के लिए खुशखबरीकेंद्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं (Unemployed youth) के लिए एक बड़े फैसले पर मुहर लगाई है। मोदी  कैबिनेट (Modi cabinet) ने आज हुई बैठक में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन (Formation of National Recruitment Agency) के प्रस्ताव को मंजूरी (Proposal approval) दे दी है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash  Javadekar) ने आज हुई केंद्रीय कैबिनट की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि नौकरी के लिए युवाओं को बहुत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। 20 भर्ती एजेंसियां हैं, ऐसे में कई जगह जाना पड़ता है। अब नेशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी (National recruitment examination) टेस्ट लेगी। ये एजेंसी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि आम प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी।

इससे करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा। युवाओं को अब नौकरी की तलाश में ज्यादा दौड़ धूप नहीं करनी पड़ेगी वहीं एक ही परीक्षा देने से पैसों की बचत भी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *