Eye test camp in Pratapgarh: Eye test camp in Pratapgarh: प्रतापगढ़ में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर’ कार्यक्रम का आयोजन

Eye test camp in Pratapgarh

Eye test camp in Pratapgarh: समाज के हित के लिए, गरीबों को सहारा देने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं काम कर रही हैं उन्हीं में से संस्था है जो सामाजिक सेवा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है ‘युवा सामाजिक सेवा संस्था, प्रतापगढ़’ और सद् गुरु सेवा संघ जिनके संयुक्त तत्वाधान में ‘नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर’ (Eye test camp in Pratapgarh) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Eye test camp in Pratapgarh: 150 मरीजों का हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण

बीते शुक्रवार 12 नवंबर 2021 को संस्था मुख्यालय ग्राम/ पोस्ट पड़वासी, प्रतापगढ़ में आयोजित “निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर” में 150 नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों का कुशल नेत्र चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता,  डॉ. राजाराम सिंह द्वारा परीक्षण एवं रोग उपचार हेतु दवा का  वितरण किया गया।

Eye test camp in Pratapgarh: 46 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन

वहीं 46 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस वाहन द्वारा अस्पताल ले जाया गया तथा उनका सफल ऑपरेशन किया गया। युवा सेवा सामाजिक संस्था के सचिव/प्रबंधक आलोक शुक्ल ने इस शिविर से जुड़े नेत्र चिकित्सक और उनकी टीम को शिविर के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- Vidhansabha Election 2022: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज कहा- हाईवे पर बोल्डर रखने वाले एक्सप्रेस वे क्या बनाएंगे

यह जानकारी संस्था के सचिव आलोक शुक्ल ने दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के संरक्षक हाईकोर्ट पूर्व जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल, डॉ. प्रदीप चित्रांशी, डॉ. दयाराम मौर्य तथा कोषाध्यक्ष आकाश शुक्ल (नीलेश) आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *