‘वंदे भारत मिशन’ के तहत 11.23 लाख भारतीयों की हुई देशवापसी

विश्व में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बाद दुनियां के अलग अलग देशों में फंसे भारतीयों (indians) की देशवापसी के लिए विदेश मंत्रालय  (Ministry of External Affairs ) ने ‘वंदे भारत’ (Vande Bharat Mission) अभियान की शुरूआत की थी। बता दें, इस मिशन के तहत अबतक करीब 11.23 लाख भारतीयों की देशवापसी हो चुकी है। अबतक वंदे भारत मिशन का 4 फेज सफलता पूर्वक पूरा हो चुका है। इस मिशन का 5वां फेज (phase 5) अभी चल रहा है, जो 31 अगस्त तक चलेगा।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक वंदेभारत मिशन का छठां फेज सितंबर में शुरू होगा। जिसमें 18 और देशों से भारत के लिए हवाई यात्रा की शुरूआत की जा सकती है। फिलहाल अभी ये अभियान 22 देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाई जा रही है। इसके लिए लगभग 500 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 130 घरेलू फीडर उड़ानें संचालित की गई हैं। पांचवे फेज़ के तहत 375 और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को संचालित किया जाना है। वहीं सड़क मार्ग से भी नेपाल, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से भारतीयों की इस कोरोना काल में वापसी हुई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *