Bihar:निर्वाचन आयोग की जिलास्तरीय बैठक कल, सुशील मोदी के बयान से बजा चुनावी बिगुल

बिहार (Bihar)। बिहार में सोमवार को चुनाव आयोग (Election commission) अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों संग जिला स्तरीय बैठक करेगा। इस बैठक में आगामी चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। वही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) का लालू यादव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। जिससे बिहार में चुनावी बिगुल बजता नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारी बिहार के सभी जिलाधिकारियों संग चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे एवं दिशा निर्देश जारी करेंगे।इस बैठक में जहां 500 से कम मतदाता हैं, वहां स्ट्रॉन्ग रूम,मतगणना केंद्र व बूथ पर कम कर्मियों की नियुक्ति को लेकर विचार होगा।

इसके अलावा संविदा कर्मचारियों का आंकड़ा भेजने के साथ सार्वजनिक स्थलों की क्षमता की स्थिति का जायजा,ईवीएम और वीवीपैट को दुरुस्त करने संबंधित निर्देश,मतदाता सूची को रिन्यू के संबंध में आदेश जारी होने की तैयारी है।

वहीं पीछले चुनावों में अपराधिक मामलों के निस्पादन की स्थिति,वाहनों की व्यवस्था और आवश्यकता,जिलास्तरीय प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान,सेक्टर गठन, बीएलए1 और 2 की सूची को पोर्टल पर जारी करने पर भी विचार होना है।

सुशील मोदी का बयान:

बिहार के चुनावी बिगुल फूंकते हुए उपमुख्मंत्री सुशील मोदी ने दो दिवसीय आभासी सम्मेलन में बयान दिया कि अगर लालू यादव चुनाव के पहले जेल से बाहर आ जाएंगे तो एनडीए के लिए यह चुनाव आसान हो जाएगा।उनका कहना है कि पीछले चुनाव में लालू के जोरदार प्रचार के बाद आरजेडी को सिर्फ 22 सीटें मिली थीं।इस बयान से बिहार में राजनीति तेज हो गई है।

चुनाव आयोग की गाइडलाइन जारी होते ही राजनीति में इजाफा देखने को मिल गया है। इन दिशा निर्देशों के बाद सभी राजनीतिक दल बयानबाजी को लेकर सतर्क हो गए हैं। वही चुनावी बयानों के तंज की गति बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *