Hathras Case: डीएम के घर के आगे फेका गया कूंड़ा, जाने क्या है पूरा मामला

pratapkiran.com-Hatras DM Home

Hathras Case: हाथरस गैंगरेप कांड(Hathras Rape Case)ने देश को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसकी लपटे अब जयपुर तक पहुंच गई हैं। जयपुर में हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार (DM Hathras ) का घर है पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ डीएम(DM Hathras ) की बदसलूकी से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को प्रवीण कुमार के घर के आगे कूड़े का ढ़ेर लगा दिया और उनके खिलाफ जम के नारे बाजी की।

डीएम प्रवीण कुमार के घर के बाहर लोगों ने फेका कूंड़ा

पिछले दिनों डीएम प्रवीण कुमार(DM Hathras ) के कई वीडियो वायरल हुए जिनमें डीएम पीड़ित परिवार (Hathras Rape Case)के लोगों को धमकाते और अपना बयान बलने की बात करते हुए दिख रहे हैं। एक वीडियो में डीएम साहब मृतका के परिवार वालों को शव का अंतिम संस्कार न करने पर धमकाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में तो डीएम प्रवण कुमार मृतका के पिता को धमकाते हुए कह रहे हैं कि मीडिया क्या वो तो एक-दो दिन में चली जाएगी, उसके बाद यहां पर केवल हम और आप रहेंगे. इसलिए अब भी अपने बयान बदल लो।

ये भी पढे़-मुख्यमंत्री ने दिखाई सख़्ती, हाथरस के एसपी,डीएसपी समेत 7पुलिसवाले निलंबित

हाथरस डीएम (DM Hathras)के इन वीडियोज के आने के बाद पूरे देश में उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया लोग उनके खिलाफ नारे लगाने और सरकार से उनके बरखास्त करने की मांग करने लगे। डीएम प्रवीण कुमार की इन्हीं बातों(Hathras Rape Case)को लेकर जयपुर की जनता सैकड़ों की तादाद में उनके जयपुर के वैशाली नगर स्थित आवास पर पंहुच कर घर के बाहर कूंड़ा डाल दिया, प्रवीण कुमार लक्षकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पंहुच कर लोगों को वहां से हटाया।

हाथरस से जूुड़ी ये भी खबर-हाथरस के DM की बेशर्मी, पीड़ित परिवार से बयान बदलने को कहा, वीडियो वायरल

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवीण कुमार लक्षकार(DM Hathras) का परिवार अब वहां नहीं रहता. अब उस मकान में सिर्फ किरायेदार रहते हैं. विरोध कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया गया और सफाईकर्मियों को बुलाकर वहां से कूड़ा साफ कर दिया गया। को फॉलो करें। 

प्ररताप किरण की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे twitter @PratapNews को फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *