दिल्ली मेट्रो पर मंदी की मार

भारत में कोरोना वायरस (corona virus) महामारी की शुरूआत होते ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro ) का परिचालन बंद कर दिया गया था। मेट्रो सेवा बंद हुए करीब 5 महीने होने को है। ऐसे में DMRC अब कंगाली की कगार पर पहुंच गई है। दरअसल बीते करीब 5 महीनों से मेट्रो सेवा (Delhi Metro Severe ) बंद होने की वजह से DMRC की आमदनी का जरिया भी पूरी तरह से ठप्प हो गया है। जिससे दिल्ली मेट्रो आर्थिक तंगी का सामना कर रही है, और अब आलम यह है कि कर्मचारियों (employees) के पर्क्स और भत्ते (Perks And Allowance) कटौती की नौबत आ गई है।

दिल्ली मेट्रो का संचालन (Delhi Metro Severe Financial Crisis) बंद होने से DMRC ने कर्मचारियों के पर्क्स और भत्तों को इस महीने से अगले आदेश तक करीब 50 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया है। DMRC की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि, ”मेट्रो सर्विस नहीं चलने की वजह से वित्तीय स्थिति बहुत ही खराब है लिहाजा इस तरह के फैसले लेने पड़े हैं।”

इस आदेश के मुताबिक अगस्त महीने से ही अगले आदेश तक पर्क्स और भत्तों को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। जिसका सीधा अर्थ है कि अब दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का केवल 15.75 प्रतिशत पर्क्स और भत्ता ही मिलेगा। साथ ही अन्य हाउस बिल्डिंग अडवांस (HBA), मल्टीपरपज अडवांस, लैपटॉप अडवांस, फेस्टिवल अडवांस जैसी सुविधाओं को भी फिलहाल रोक दिया गया है।

हालांकि DMRC के कर्मचारियों का मेडिकल ट्रीटमेंट, टीए-डीए और कंपोजिट ट्रांसफर ग्रांट के लिए अडवांस पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई गई है। बता दे मार्च से ही दिल्ली मेट्रो सेवा बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *