भारतीय मूल की लेखिका अवनी दोशी बुकर प्राइज के लिए चयनित, जानिए अन्य विजेताओं के नाम

दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका अवनी दोशी को बुकर प्राइज 2020 के लिए चयनित किया गया है । उनका चयन उनके पहले उपन्यास Burnt Suagar के लिए किया गया है । इस पुरस्कार के लिए अवनी सहित कुल 6 लोग चयनित हैं । निर्णायक मंडली ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक प्रकाशित कुल 162 उपन्यासों का आकलन किया जिनका प्रकाशन ब्रिटेन और आयरलैंड में किया गया हो।

 

अवनी का जन्म अमेरिका में हुआ था । फिलहाल वह दुबई में रह रही हैं ।उनकी उपन्यास Burnt Suagar को पिछले साल ही भारत में Girl in white cotton के नाम से विमोचित किया गया था । यही उपन्यास जुलाई के महीने में Burnt Sugar के नाम से विमोचित हुई ।

अवनी के अलावा जिन पांच लेखकों का चयन किया गया है उनके नाम हैं –

 

1.Diane Cook

2.Tsitsi Dangarembga

3.Maaza Mengiste

4.Douglas Stuart

5.Brandon Taylor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *