DU Teachers Salary: सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीयू के शिक्षकों को वेतन देने के लिए 28.24 करोड़ रुपए का एलान किया
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 12 कॉलेजों के साथ बैठक की।
DU Teachers Salary: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 12 कॉलेजों के साथ बैठक की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने डीयू के कॉलेजों के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ का वेतन देने के लिए 28.24 करोड़ रुपए जारी करने निर्णय लिया है।

बैठक के दौरान कॉलेज के गवर्निंग बॉडी (Governing Body) के सदस्य, कॉलेज के चेयर पर्सन (Chair person), कॉलेज के प्रिंसिपल (principal), एओ (लेखा अधिकारी) शामिल थे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक में कहा कि “डीयू के कॉलेज विभिन्न मदों के मौजूद फंड को तनख्वाह देने में इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं, इस पर कोर्ट के आदेश अनुसार ही दिल्ली सरकार फंडिंग करेगी। किसी भी स्थिति में डीयू के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक की तनख्वाह नहीं रुकने देंगे। हर मुद्दे को कॉलेजों के साथ मिल कर सुलझाएंगे।“
ये भी पढ़ें- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ, साबरमती आश्रम से दांडी तक पदयात्रा को हरी झंडी
शिक्षकों ने की हड़ताल :-
पिछले छह महीने से डीयू के शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण हजारों शिक्षकों ने हड़ताल करने का फैसला लिया था और दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) ने मंगलवार को दिल्ली बंद का एलान किया था। परंतु अब इस समस्या को सुलझा दिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह बात भी कहीं कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के टीचिंग स्टाफ को वेतन नहीं मिलने पर भी खबर पढ़ रहा हूं।
इस बैठक में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि “दिल्ली सरकार से 100 फीसद वित्त पोषित 12 कॉलेज (College) खर्च बढ़ाने संबंधी कोई भी निर्णय दिल्ली सरकार को विश्व में लेकर ही करें। साथ ही, दिल्ली सरकार और डीयू (DU) के बीच की खाई को पाटने के लिए कॉलेजों के खातों और बजट में 100 प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित होनी चाहिए।“
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।