जब DM ने थाम ली दरांती और काटने लगी फसल

रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड (Uttrakhand) कैडर की आईएएस IAS ऑफिसर और रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले की DM वंदना चौहान (Vandna Chauhan) ऑफिस की फाइलों से अचानक खेत में दरांती पकड़े नजर आयी जब वो स्थानीय महिलाओं के साथ फसल काटने लगी।

DM वंदना चौहान अपने जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक (Agastyamuni Block) में खेतों की पैदावार का आकलन करने निकली थी। उस दौरान उनको खेतों में धान की कटाई करती किसान महिलायें दिखी। ये देख कर वो अपनी गाड़ी से उतरी और खेतों में धान की कटाई करने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *