फ्रांसीसी मैगजीन में फिर छपा पैगंबर का विवादित कार्टून

फ्रांस (France) की मैगजीन शार्ली एबडो(Charlie Hebdo) ने एक बार फिर पैगंबर मुहम्मद ( Paigambar Muhammad) की विवादित तस्वीर को प्रकाशित किया है ।यही तस्वीर मैगजीन ने 2015 में भी प्रकाशित किया था , जिसके वजह से उसके दफ्तर में आतंकी हमला हुआ था ।

 

मैगजीन के दफ्तर में जिन 14 लोगों ने हमला किया था उन पर अदालत में मुकदमा शुरू होने वाला है। ऐसे समय में फिर से उसी तस्वीर को प्रकाशित करने से विवाद बढ़ गया है । मैगजीन के कवर पेज पर पैगंबर मोहम्मद के जिन 12 तस्वीरों को छापा गया है उनमें से एक तस्वीर काफी विवादास्पद है जिसमें पैगंबर को पगड़ी की बजाय बम पहने दिखाया गया है। मैगजीन के संपादक ने कहा कि लोगों की मांग पर तस्वीर को फिर से प्रकाशित किया गया है ।

इस पूरे मसले पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल माइक्रोन(Emmanuel Macron) ने कहा कि देश में प्रेस को अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है । उन्होंने कहा ऐसे मसलों पर राष्ट्रपति का बोलना उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *