यूट्यूब पर नापसंद किया जा रहा ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की 68 वीं कड़ी के तहत देश को संबोधित किया। आकाशवाणी पर प्रसारण होने के साथ-साथ दूरदर्शन तथा कई निजी चैनलों ने भी इसका सीधा प्रसारण किया । पर पीएमओ इंडिया PMO India , नरेंद्र मोदी Narendra Modi तथा भाजपा bhartiya Janta Party के आधिकारीक यूट्यूब अकाउंट पर दर्शकों ने इस कार्यक्रम को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है ।

सोमवार की सुबह तक नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम को 23 हजार लाइक जबकि 48हजार लाइक मिले हैं । भाजपा के अधिकारी के अकाउंट पर इस कार्यक्रम को 27 हजार लाइक जबकि 2लाख 45 हजार डिस लाइक मिले । वही पीएमओ इंडिया के अकाउंट पर इस कार्यक्रम को 24 लाइक 36 हजार डिसलाइक मिले ।

इन तीनों ही जगह मन की बात के वीडियो पर लाइक्स की तुलना में डिसलाइक बहुत ज़्यादा हैं।इस बात को असामान्य माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले मन की बात को लेकर दर्शकों का रवैया इतना नेगेटिव नहीं रहता था। ऐसे में चर्चा हो रही है कि आख़िर इसकी वजह क्या हो सकती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *