Delhi University: दिसंबर में शुरू होंगी पीजी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं

नई दिल्ली:  दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में शैक्षणिक वर्ष 2020-21  (Academic year 2020-21) के लिए संशोधित पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के Entrance और मेरिट आधारित एडमिशन इस वर्ष दिसंबर तक पूरे किए जा सकेंगे। दिसंबर में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए सत्र की कक्षाएं हो सकेंगी।

DU में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए पहली मेरिट लिस्ट दीपावली के बाद जारी की जाएंगी। एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र 18 नवंबर से 20 नवंबर के बीच पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा, Entrance based PG courses के लिए पहली मेरिट लिस्ट दीपावली के बाद जारी की जाएंगी और छात्र 23 नवंबर तक एडमिशन फीस भरकर दाखिला ले सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष दिसंबर से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर सकता है।

वहीं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आधारित 61 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के Question Paper और Provisional answer Key जारी कर चुका है।
Delhi University प्रवेश परीक्षा (DUET) 2020 के अंतर्गत इन 61 PG Course की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार प्रश्नपत्र के साथ-साथ एजेंसी द्वारा जारी की गई प्रोविजिनल आंसर की परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके देख सकते हैं।

इसके साथ ही, एजेंसी ने जारी की गई प्रोविजिनल आंसर की को लेकर आपत्तियां, यदि कोई हों तो, भी आमंत्रित की थी।

डीयू प्रशासन ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र 25 नवंबर से 27 नवंबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार, एडमिशन ले सकते हैं। यह छात्र 30 नवंबर तक एडमिशन की फीस का भुगतान कर सकते हैं।

इसके अलावा विश्वविद्यालय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 2 दिसंबर को जारी की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के हिसाब से दाखिले 4 दिसंबर तक चलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *