Delhi: दिल्ली में कूड़े से होगा सड़क का निर्माण

Delhi

Delhi: दिल्ली (Delhi) के गाजीपुर में बढ़ रहा कूड़े के पहाड़ से तैयार होगी सड़क | गाजीपुर में लैंडफिल साइट पर पराभूत की प्रक्रिया के जरिए से कूड़े को मिट्टी में परिवर्तित किया जाएगा और उस मिट्टी के प्रयोग से कल्याणपुरी क्षेत्र में आठ सौ मीटर की सड़क तैयार होगी |

यह भी पढ़े-Mumbai : अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल के परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा

36 वर्षो से 140 लाख टन का कूड़ा इक्कठा हो गया है | (Delhi) गाजीपुर में यह बढ़ते कूड़े के ढेर कई परेशानियां पैदा कर रहा था | पिछले वर्ष, सितंबर महीने में यह कूड़े का ढेर गिर गया था, जिससे 2 लोगो की मौत हो गई थी और 5 लोग घायल पाए गए थे | इस कूड़े के ढेर का कोई इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था परंतु अब इसका उपयोग की किरण दिखाई पड़ रही है |

 

नगर निगम का यह कहना है की देश में यह पहली सड़क होगी जो कूड़े की मिट्टी से तैयार होगी | यह सड़क का निर्माण जल्दी ही शुरू होगा जिसके लिए भारत सरकार (Government of India) के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की एक तकनीकी टीम गठित की गई है |

आखिर कैसे लिया सड़क बनाने का फैसला :-

साल 2016 में पूर्वी निगम और एनएचएआई के बीच एक समझौते हुआ था | इस समझौते में एनएचएआई इस कूड़े के ढेर को ट्रामेल मशीनों के जरिए निकली मिट्टी के प्रयोग से हाइवे बनाना था | परंतु एनएचएआई ने इसके बाद केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ विज्ञान डा.वसंत ने (Delhi) पूर्वी निगम के पूर्व मुख्य अभियंता प्रवीण खंडेलवाल के साथ एनएच-9 का दौरा किया | इसके साथ ही एनएच-9 के आसपास के तीन इलाको का भी दौरा किया, जहां निगम को सड़क बनानी थी | मयूर विहार फेज-2, अक्षरधाम और कल्याणपुरी का अवलोकन किया | और कल्याणपुरी के पास 800 मीटर की सड़क बनाने का फैसला किया |

25 हजार मीट्रिक टन लिगेसी कचरे का उपयोग :-

यह आठ सौ मीटर की सड़क के निर्माण में 25 हजार मीट्रिक टन लिगेसी कचरे का उपयोग किया जाएगा | प्रवीण खण्डलवाल ने बताया है की यह सड़क बनाने के लिए प्रतिदिन 3500 मीट्रिक टन मिट्टी तैयार हो रही है | एनएचएआई का कहना है की अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो एनएचएआई जल्दी ही इस मिट्टी का प्रयोग और भी कार्यों में शुरू होगा |

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *