दिल्ली में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति (ram mandir construction committee) की बैठक आज दिल्ली (delhi) में होगी। आज होने वाली बैठक (meeting) की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा करेंगे। बता दें, नृपेंद्र मिश्रा की ही देखरेख में अयोध्या (ayodhya) में राम मंदिर के निर्माण का काम पूरा किया जाएगा।

बता दें आज दिल्ली में होने वाली बैठक में मंदिर के आर्किटेक्ट और मंदिर के निर्माण का स्वरूप कैसा होगा इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही मंदिर निर्माण के लिए फंड और निर्माण कार्य में लगने वाली धन राशी पर भी मंथन किया जाएगा। आज की बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहेंगे।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण से पहली बीते 5 अगस्त को भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।

मंदिर के नए मॉडल के अनुसार राम मंदिर की ऊंचाई क161 फुट होगी। मंदिर के चीफ आर्किटेक्ट सी. सोमपुरा ने राम मंदिर निर्माण का डिजाइन तैयार किया है। मंदिर में चार गोपुरम यानी चार प्रवेश द्वार होंगे। साथ ही मुख्य मंदिर के अलावा शेषनाग अवतार लक्ष्मण जी का मंदिर भी बनाया जाएगा। मंदिर का निर्माण 65 एकड़ के परिसर में किया जाना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *