Delhi Covid-19 Cases: राजधानी दिल्ली कोरोना का केंद्र बनती जा रही है। दिल्ली में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। बते 24 घंटों के अंदर दिल्ली में कोविड-19 के 1520 नये मामलो की पुष्टी हुई है। इसके साथ ही एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है। गनीमत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 1412 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या दिल्ली में 5,716 है।
ये भी पढ़ें- Coal Crisis In India: कोयले संकट से जूझ रहा है देश, बिजली उत्पादन पर पड़ रहा है असर
Delhi Covid-19 Cases: तमिलनाडु में पैर फैला रहा है कोरोना

दिल्ली के साथ साथ देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड के 49 नए मामले सामने आए और कोरोना के 43 मरीज पूरी तरह से कोरोना मुक्त हुए। तमिलनाडु में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 513 हैं। राहत की बात यह है कि तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।
Delhi Covid-19 Cases: कर्नाटक में कोरोना के मामले

इसके साथ ही दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य की बात करें तो वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोविड के 126 नए मामले सामने आए और 76 मरीज ठीक हुए है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 2 लोगों ने दम तोड़ा है। जहां कर्नाटक में कोरोना एक्टिव मामलों की संंख्या 1,785 है, तो वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 1.26 दर्ज किया गया है।

Delhi Covid-19 Cases: महाराष्ट्र में कोरोना केस
कोरोना संक्रमण जितनी तेजी के साथ दिल्ली में फैल रहा है। उतनी ही तेजी के साथ मुंबई में भी कोरोना के मामले देखने को मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में आज शनिवार को कोरोना वायरस के 155 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गयी। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की माने को कोरोना के अब राज्य में 78,77,732 हो गए हैं। और कोरोना से मरने वालों की संख्या केवल महाराष्ट्र में 1,47,843 हो गयी है। महाराष्ट्र में 998 एक्टिव मरीज हैं। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में कोविड-19 के ओडिशा में 12 और मिजोरम में 83 नए केस की पुष्टी हुई है।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।