Delhi Corona Update: बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के केस में एक बार फिस से इजाफा देखने को मिला था। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी लेकिन गनीमत यह है कि बीते 24 घंटों में पिछले दिनों के मुकाबले दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए केस में कमी आई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 11.41 फीसदी तक पहुंच गया है।
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना से संक्रमित कुल 4274 केस
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अचिंता शुली की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की

आपको बता दें, बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के नए मामलों को लेकर जो रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 822 नए केस सामने आए। वहीं दो मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित कुल 4274 केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक केवल दिल्ली में ही बीते 24 घंटों में कोरोना के 6427 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी टेस्ट हुए हैं और 778 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में अबतक कुल 39516017 टेस्ट हो चुके हैं।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ओर से बीते सोमवार की रात जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया उसके मुताबिक दिल्ली में इस समय 3161 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं और 291 अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 98 मरीज आईसीयू में, 76 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 10 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. इन मरीजों में 222 दिल्ली के और 69 दिल्ली से बाहर के हैं।
Delhi Corona Update: दिल्ली में 35847437 लोगों को लगी वैक्सीन

केंद्र और राज्य सरकार के ओर से देशभर में कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। दिल्ली में ही बीते 24 घंटों में कुल 10297 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। जिसमें से 598 को पहली खुराक और 1995 को दूसरी खुराक दी गई। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 7704 लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज दी गई।
इन आंकड़ों के बाद अबतक दिल्ली में 35847437 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है। अब तक दिल्ली में कुल 1926006 कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।