आ गई यूपी पुलिस भर्ती एग्ज़ाम डेट

UPPRPB ने यूपी पुलिस मे 2019 के फायरमैन, कॉन्सटेबल (घुड़सवारी) और जेल वॉर्डन के कुल 5419 पदों के लिये ऑफलाइन एग्ज़ाम की तारीखों की घोषणा कर दी है।

यह एग्ज़ाम 19 और 20 दिसंबर को 2 पालियों मे कराया जायेगा। अभ्यर्थी नवंबर के अन्त या दिसंबर की शुरुआत मे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

 

पदों का विवरण

 

गौरतलब है कि 2019 के जनवरी-फरवरी महीने के दौरान इस परीक्षा के लिये आवेदन माँगें गये थे। इनमे जेल वॉर्डन के पुरूष अभ्यर्थियों के 3012 और महिला अभ्यर्थियों के 626 यानी कुल 3638 पद हैं। फायरमैन के 2065 पद और घुड़सवार कॉन्सटेबल के कुल 102 पदों के लिये सिर्फ पुरूष अभ्यर्थियों के आवेदन माँगे गये थे।

 

चयन प्रक्रिया

 

अन्तिम रूप से चयनित होने के लिये उम्मीदवारों को एकदिवसीय लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्न), फिजिकल एबिलिटी और मेडिकल से गुजरना होगा। फिजिकल एबिलिटी को पास करने के लिये पुरुष अभ्यर्थियों को 4800 मीटर और महिला अभ्यर्थियों को 2400 मीटर की दौड़ निर्धारित समय मे पूरी करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *