Crime in Pratapgarh : पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ एक गिरफ्तार

Crime in Pratapgarh

Crime in Pratapgarh : प्रतापगढ़ में लालगंज तहसील के सांगीपुर थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने यहां पर छापेमारी कर करके भारी मात्रा में शीशी, ढक्कन, रैपर अपमिश्रित शराब, शराब बनाने का केमिकल और के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें-Corona in India : WHO ने कहा, भारतीय आबादी संक्रमण के साथ रहना सीख रही है

Crime in Pratapgarh

Crime in Pratapgarh-20 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद

सांगीपुर थाना पुलिस (Crime in Pratapgarh) ने मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पचखरा के एक अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी करके 20 लीटर अपमिश्रित शराब, 50 लीटर शराब बनाने का केमिकल बरामद किया मौकाए वारदात से पुलिस ने रण बहादुर सिंह उर्फ राणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जिसमें रण बहादुर सिंह ने बताया कि वो केमिकल का प्रयोग कर अपमिश्रित शराब बनाकर उस पर अलग-अलग कम्पनियों के रैपर लगाकर बेचता है।

Crime in Pratapgarh-अलग-अलग कम्पनियों के रैपर लगाकर नकली शराब बेचता है

गिरफ्तार अभियुक्त रामसिंह उर्फ राणा पचखरा गांव का निवासी है, वो अपने ही घर के पास  (Crime in Pratapgarh) नकली शराब बनाता और बेचता है। पुलिस को उसके पास से दो प्लास्टिक के पैकेट में भारी मात्रा में देसी शराब के शीशी के ढक्कन व लगभग 100 देसी शराब की खाली शीशी मिली है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *