क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ के परिवार पर हमला, फूफा की मौत

चंडीगढ़: क्रिकेटर सुरेश रैना (Cricketer Suresh Raina) के बूआ के पूरे परिवार (Family) पर लुटेरों (Robbers) ने पंजाब के पठानकोट जिले में हमला कर किया। हमला इतना जानलेवा था कि फूफा की मौत हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि   परिवार जब अपने घर की छत पर सो रहा था, तब ‘काले कच्छेवाला’ गैंग ने हमला कर दिया। यह हादसा 19 अगस्त की रात को पठानकोट में माधोपुर के थारियाल गांव में हुआ। लुटेरे हथियार से लैस थे।

जानकारी के मुताबिक जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी लूट के इरादे से आए हमलावरों ने तेज हथियार और रॉड से परिवार पर हमला बोल दिया। गहरी नींद में होने की वजह से कोई भी हमले का विरोध नहीं कर पाया।

पुलिस के मुताबिक रैना के फूफा अशोक कुमार जो एक सरकारी ठेकेदार थे। हमले के दौरान उनकी मौत हो गई जबकि उनकी 80 साल की मां सत्या देवी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल को भी गंभीर चोटें आईं है। वहीं खबर है कि सुरेश रैना की बुआ आशा देवी की हालत बेहद नाजुक है। वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।

ये पूरी घटना 19 अगस्त की है। जब पता चला कि ये घटना सुरेश रैना के परिवार की है तो पुलिस पर काफी दबाव बनाया गया लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं ढूढ़ पाई है।

रैना आईपीएल के 13वें सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गए हुए थे, लेकिन इस हादसे के बाद उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *