Covid- 19 Update: भारत में 38 हजार नए कोविड मामले सामने आए, 499 की मौत

Covid- 19 Update

Covid- 19 Update: केन्द्र सरकार (Central Government) के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कहा कि भारत ने सोमवार को पिछले 24 घंटों में 38,164 नए Covid- 19 मामले और 499 मौतें दर्ज कीं। 5 अप्रैल को, भारत में कोविड से 446 मौतों की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें- Delta Covid Variants: दूसरी लहर में सबसे अधिक लोग डेल्टा वैरिएंट के शिकार, वैक्सीन से घटी मौत की गुंजाइश: ICMR

Covid- 19 Update: देश में अब तक कोरोना के कुल 4,21,665 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 38,660 लोगों को छुट्टी दी गई, जिससे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से अब तक कुल 3,03,08,456 लोगों को छुट्टी मिली है, देश में वर्तमान में 4,21,665 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,14,108 मौतें हुई हैं।

Covid- 19 Update: भारत में अब तक 40,64,81,493 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई

रविवार को जांचे गए 14,63,593 नमूनों सहित अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 44,54,22,256 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13,63,123 सहित भारत में कुल 40,64,81,493 कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की खुराक दी गई।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *