Covid-19 Booster dose Started Today: आज से 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी कोविड-19 की बूस्टर डोज, जाने कितनी है कीमत

Covid-19 Booster dose Started Today

Covid-19 Booster dose Started Today: आज से देशभर में कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो जाएगी। भारत में बूस्टर डोज को कोबिड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज का नाम दिया गया है। पहले से ही भारत में कोरोना के टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। कोरोना कीटे की पहली और दूसरी खुराक के बाद अब आज से देश में कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज देश के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होंगे। आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवा सकते हैं। साथ ही जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज आपको लगी है, वही वैक्सीन प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगेगी।

ये भी पढ़ें- XE-Variant Case In India: कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले, मुंबई के बाद गुजरात में मिला XE वेरिएंट का मरीज

Covid-19 Booster dose Started Today: हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2.4 करोड़ प्रिकॉशन डोज लगी

Covid-19 Booster dose Started Today
Covid-19 Booster dose Started Today

आपको बता दें, देशभर में 2.4 करोड़ प्रिकॉशन डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ साथ हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जा चुकी है। वहीं 12 साल से 14 साल की उम्र के 45 प्रतिशत बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसके साथ ही देशभर में 60.6 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दोनो डोज दी जा चुकी है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में कोरोना के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। जहां अबतक केवल बुजुर्गों को ही कोरोना की बूस्टर डोज लग रही थी वहीं अब आज से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग भी कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं।

Covid-19 Booster dose Started Today: बूस्टर डोज लगने की शुरुआत 10 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी

बता दें, देश में कोरोना वायरस के बूस्टर डोज लगने की शुरुआत बीते 10 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी। अभी तक यह बूस्टर डोज केवल मेडिकल स्टाफ, फ्रंट लाइन के कर्मचारी और 60 साल से अधिक आयु वर्ग को ही लग रही थी, लेकिन अब 18 साल से अधिक उम्र के लोग भी बुस्ट शॉट ले सकते हैं। कोरोना के बुस्टर डोज का नाम भारत में प्रीकॉशन डोज है। इसे कुछ देशों में कोरोना की तीसरी खुराक भी कहा जा रहा है। प्रीकॉशन डोज SARS-CoV-2 संक्रमण के खिलाफ दी जाती है।

Covid-19 Booster dose Started Today: कोविड-19 की दूसरी डोज के 9 माह बाद लगेगी बूस्टर डोज

Covid-19 Booster dose Started Today
Covid-19 Booster dose Started Today

आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब 18 साल के अधिक उग्र को वो लोग कोरोना की बूस्टर डोज ले सकते हैं जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लिए 9 महीने पूरे हो चुके हैं। इसके लिए किसी भी निजी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर  कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं। इसके लिए भी आपको पहले से रजिस्ट्रेश करना होगा जिसके बाद आप बूस्टर डोज ले सकते हैं।

Covid-19 Booster dose: क्या होते हैं बूस्टर डोज के लक्षण

एक्सपर्ट्स की माने तो बूस्टर डोज लगने के बाद कुछ लोगों को पहले और दूसरे डोज के जैसे ही हल्के बुखार हो सकते हैं, लेकिन सभी के साथ ऐसा हो यह जरूरी नहीं है। साथ ही सिरदर्द, थकान, दर्द और इंजेक्शन वाली जगह पर सूजन हो सकता है जो एक-दो दिनों में खत्म हो जाता है। इसके साथ ही हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ये भी कहा है कि बूस्टर डोज लेने के बाद संतुलित भोजन, हाइड्रेटेड रहने और पर्याप्त नींद लेनी चाहिए।

बूस्टर डोज लेने के बाद कुछ दिनों तक शराब, स्मोकिंग और जंक फूड नहीं खानी चाहिए। कोरोना संक्रमण का ये प्रीकॉशन डोज कोरोना के पहले और दूसरे खुराक के असर को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए होता है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *