Coronavirus: छह राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले |

Coronavirus: भारत में कोरोना (Corona) ने एक बार फिर दी है दस्तक | देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना(Corona) के मामले में वृद्धि हुई है | केंद्र सरकार ने रविवार को कहा 24 घंटे में 86.25 फीसदी कुल छह राज्यों से कोरोना(Corona) के मामले सामने आए है | सरकार के अनुसार महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े है | भारत में 24 घंटे में 16,752 नए मामले सामने आए है, जिसमें से 113 लोगो की मौत हुई है |
Coronavirus
छह राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले |
ये भी पढ़ें- हिमाचल के मुख्यमंत्री ने 50,192 करोड़ रुपये का बजट पेश किया

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित :-

इन छह राज्यों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना (Corona) संक्रमितों के मामले बढ़ते नजर आए है | जहां पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र (Maharashtra) में 10 हजार मामले दर्ज किए गए थे | अब महाराष्ट्र (Maharashtra) में 11,141, कोरोना संक्रमितों के मामले में बढ़ोतरी हुई है | औरंगाबाद में सप्ताहांत लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है | स्कूल (School), कॉलेज (college), बाजार और मैरिज हॉल (Marriage Hall) बंद कर दिए गए है | केरल दूसरे नंबर पर है, जिसमें 2,100 केस और पंजाब में तेजी से बढ़कर 1,043  मामले सामने आए है | और इन राज्यों में  कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है | धीरे धीरे गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में मरीज 300 से बढ़कर 500 के करीब पहुंच गए है |

स्वास्थ्य केंद्र का निर्णय :-

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है जिन राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उन राज्यों में टीकाकरण तेज करना होगा | जो लोग संक्रमित हो रहे है, उनके संपर्क में आए कम से कम 20 लोगो का पता लगाया जा रहा है | केंद्र ने 10 राज्यों में जांच करने और मामले बढ़ने की वजह पता लगाने के लिए वरिष्ठ अफसरों की टीम (Team) भेजी है |

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *