एक बार फिर कस रहा है कोरोना का शिकंजा

कोरोना मामलों का आंकड़ा इस समय डराने वाला है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में कोरोना के 17,336 नए मामले आए हैं।इस बीच देश में एक्टिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस समय सक्रिय मामले बढ़कर 88,284 तक पहुंच गए हैं।

कोरोना के नए केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा 20 फरवरी के बाद देखने में आया है। इससे पहले गुरुवार को नए केसों की संख्या 13,313 दर्ज की गई थी।

महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे शहरों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बड़ी ही तेजी से  बढ़े हैं। बीते एक दिन में अकेले महाराष्ट्र में ही 5218 नए केस मिले हैं। इनमें से आधे केस अकेले मुंबई के हैं। यहां बीते एक दिन में 2,479 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

मुंबई में कोरोना के नए केसों का आंकड़ा तीन दिनों के बाद 2,000 के पार पहुंचा है। राज्य में अभी 24,867 सक्रिय मामले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *