CORONA VIRUS: दिल्ली में हालात बेकाबू , अस्पताल ही नहीं शमशान घाटो में लग रही है लाइन

CORONA VIRUS

CORONA VIRUS: दिल्ली में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) से हालात बेकाबू होते जा रहें हैं। इसका अंदाजा दिल्ली (DELHI) के शमसान घाटों में जलती चिताओं से लगाया जा सकता है। सरकारी आंकड़ो (Official data) के अनुसार स्थिति भले ही सामान्य बताई जा रही हो लेकिन शमसान घाटों में परिजनों की लगी लाईन कुछ और ही बयां कर रही हैं।

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में जलती चिताएं को पहली बार देखा गया है। चारो ओर दुख और अफसोस से भरा मंज़र देखने को मिल रहा है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) , आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और दवाओं से जूझते लोगों को देखा गया है, और आखिरी सांस लेने वाले के कई परिजनों को आंसू बहाते देखा गया। परिजनों को चिता जलाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः-CoronaVirus In UP:सीएम योगी का आदेश,कोरोना पीड़ीत कर्मचारियों को छूट्टी में मिलेगी पूरी सैलरी

हालात इतने गंभीर है कि अंतिम संस्कार कराने वाले पंडित भी शवों की गिनती भूल जा रहें हैं। एक पंडित ने बताया कि “24 घंटे शव आ रहे है, संख्या कैसे याद रखें”। एक के बाद दूसरी, दूसरी के बाद तीसरी एम्बुलेंस शव को लेकर आ रही है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *