Corona Vaccination : गाजियाबाद में नमो गंगे ट्रस्ट के हेल्थ कैंप में लगायी गई कोरोना वैक्सीन

Corona Vaccination

Corona Vaccination : नमो गंगे ट्रस्ट के हेड आफिस मोहन नगर में प्रति माह जरूरतमंद लोगों लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाता रहा है, इसी के तहत सनराईज इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले ऐसे वर्कर जिनको अबतक वैक्सीन नहीं लगी उनके लिए वैक्शिनेशन (Corona Vaccination) का आयोजन नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा किया गया |

Corona Vaccination

सौ से ज्यादा लोगों को लगाई गई (Corona Vaccination) कोरोना वैक्सीन

नमो गंगे ट्रस्ट के चेयरमैन विजय शर्मा का कहना है की फैक्ट्री में कार्य करने वाले कई लोग ऐसे हैं जिनका वैक्शिनेशन (Corona Vaccination) नहीं हुआ था वो कई दिनों से वैक्शिनेशन की रिक्वेस्ट कर रहे थे इस लिए हमारी संस्था द्वारा इस हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया|इस पूरे आयोजन में सीएमओ सर व डाॅ नेहा गोस्वामी जी का विशेष सहयोग मिला इस कैंप के आयोजन में आपका विशेष सहयोग मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ

Corona Vaccination

Admission Process Delhi University: 4 अक्टूबर से दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरू की जाएगी प्रवेश प्रक्रिया

नमो गंगे ट्रस्ट के सीनियर इवेंट कार्डनेटर पंकज त्रिपाठी ने इस हेल्थ कैंप के सफल आयोजन के लिए गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया की समय समय पर नमो गंगे ट्रस्ट इस तरह के हेल्थ कैंप का आयोजन करता रहा है आज के हेल्थ कैंप में लगभग सौ लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccination) लगायी गयी | इसका पूरा श्रेय चेयरमैन नमो गंगे ट्रस्ट को जाता है जिनके कार्डिनेशन के कारण ही यह संभव हो सका |

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *