Corona Updates: भारत में कोरोना के 22,775 नए मामले आए सामने, 406 लोगों की हुई मौत

Bihar CM Covid Positive

Corona Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि “देश में ओमिक्रोन के मामलों (Total Omicron Cases in India) की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 454 और 351 मामले हैं।”

Corona Updates

Corona Updates: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,775 नए मामले

भारत में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,775 नए मामले सामने आए हैं जबकि 406 लोगों की मौत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,04,781 हो गई है। वहीं, ओमीक्रॉन के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में देश में कुल ओमीक्रॉन मामलों की संख्या 1400 के पार पहुँच गई है।

Corona Updates:  कोरोना से जुड़े मामलों पर एक नजर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में देशभर में बढ़ते कोरोना (COVID-19 cases in india) के मामले पर जानकारी दी है।

कुल मामले (COVID-19 cases): 3,48,61,579

सक्रिय मामले (COVID-19 Active cases) : 1,04,781

कुल रिकवरी (COVID-19 Recovery): 3,42,75,312

कुल मौतें (COVID-19 Deaths): 4,81,486

कुल वैक्सीनेशन (COVID-19 vaccination): 1,45,16,24,150

Corona Updates: ओमीक्रॉन के कितने मामले आए सामने?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि “देश में ओमिक्रोन के मामलों (Total Omicron Cases in India) की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 454 और 351 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,431 मरीज़ों में से 488 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।”

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir news: वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रॉन के मामले सबसे अधिक हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या 454 पहुँच गई है। वहीं, तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में कुल मामले 34 पहुँच गए हैं।

Corona Updates: दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में नई गाइडलाइन जारी

बता दें कि देशभर में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली , महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने नए प्रतिबंध लगाए हैं। नए साल से पूर्व ही महाराष्ट्र सरकार ने नए आदेश में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण 7 जनवरी तक मुंबई में धारा-144 लागू कर दी थी। इसके अलावा भी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *