Corona Update : 24 घंटे में देश में कोरोना के 58570 नए आए मामले , केरल में सबसे ज्यादा केस

Corona in UP

Corona Update : देश में कोरोना की दूसरी लहर धीमि पड़ गई है। लेकिन अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में देश में 58570 कोरोन के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या मे भी लगातार गिरावट हो रही है। बीते शनीवार को कोरोना से 1154 मौतें दर्ज की गई। देश में केरल ऐसा राज्य है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें-

Covid Curfew : कल से कोरोना नियमों में होंगे बदलाव, सभी कर्मचारी आएंगे ऑफिस, जाने और क्या मिली छूट

UNLOCK UTTAR PRADESH: अब यूपी हुआ अनलॉक, सिर्फ नाईट कर्फ्यू के निर्देश

Corona Update-पॉजिटिविटी रेट में 2.98 प्रतिशत आई है कमी

रिपोर्ट (Corona Update in India) के मुताबिक केरल में लगातार तीन दिनों में 10 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार को राज्य में 12433 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में जहां कोरोना की पहली लहर ने हाहाकार मचाया था वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दूसरी लहर में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट दर्ज किए गए है। महाराष्ट्र में TPR 3.8 प्रतिशत सिर्फ मुंमबई में 2.1 प्रतिशत दर्ज की गई। 1 अप्रैल के बाद से पहली बार दिल्ली में एक दिन में मरने वालों की संख्या 10 से कम हो कर 7 हो गई। वहीं तमिलनाडु में शनिवार को 180 लोगों की मौत हुई है।

Corona Update- भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 60,753 सामने आए

केरल में लगातार तीन दिनों से 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार को राज्य में नए 12,443 मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 8,912, तमिलनाडु में 8,183, कर्नाटक में 5,815 और आंध्र प्रदेश 5,674 हैं मामले दर्ज किए गए।

Corona Update- कोरोना के मामले घटकर 7,60,019 हुए

सबसे अधिक मौतों वाले अन्य राज्यों में महाराष्ट्र में शनिवार को सबसे अधिक 257 लोगों की मौत, कर्नाटक में 161, केरल में 115, बंगाल में 55, यूपी में 51, आंध्र प्रदेश में 45, ओडिशा में 42 और असम में 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *