corona update today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,870 नए केस, विस्तार में जाने ताजा स्थिति

corona update today

corona update today: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना (Corona Virus) के 18,870 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 3,37,16,451 हो गई है। जबकि इस दौरान 378 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,47,751 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,82,520 हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-Covid-19 vaccination centre : प्रेस क्लब प्रतापगढ़ ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प का किया आयोजन

corona update today

corona update today- देश मे एक्टिव मरीजों की संख्या 2,82,520

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के द्वारा जारी आंकड़ों (corona update today) के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना वायरल (Coronavirus) के संक्रमण से 28,178 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,29,86,180 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,82,520 है। देश में कुल 87,66,63,4 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 54,13,332 कोरोना की डोज दी गई।

corona update today

corona update today- देश में कुल 87,66,63,4 खुराक कोरोना वैक्सीन दी गई है

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना टेस्टिंग (Corona testing) के लिए 15,04,713 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,74,50,185 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

corona update today

corona update today-

भारत की 25 प्रतिशत आबादी फुल वैक्सीनेटेड

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ टीकाकरण (corona vaccination) अभियान के तहत अब तक युवा आबादी के लगभग 25 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दे दी गई है। मंगलवार को 53 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई गईं, जिसको मिलाकर कुल संख्या 87.59 करोड़ हो गई। अनुमानित युवा आबादी के 68 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक मिल गई है और 24.61 प्रतिशत लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *