कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख को पार कर गई है। कोरोना वायरस से देश में अब तक 14,11,954 लोग संक्रमित हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 4 लाख 77 हजार 228 एक्टिव केस हैं जबकि 9,01,959 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक देश में 32,350 लोग जान गंवा चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रही है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सरकार की ओर से किए गए तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 9431 नए केस मिले जबकि इस दौरान 267 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि राहत की खबर यह है कि महाराष्ट्र में रविवार को 6044 कोरोना मरीज इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। यहां अब तक 2,13,238 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना कहर बनकर बरस रहा है। यहां रविवार को कोरोना के 6,986 नए केस सामने आए। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2,13,723 हो गया है। तमिलनाडु में अब तक 3,494 मरीजों की मौत हो चुकी है । राज्य में 53,703 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि ठीक होने के बाद अब तक 1,56,526 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में भी  महामारी तेजी से फैल रही है। दिल्ली में अबतक 1,30,606 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। यहां अभी 11,904 एक्टिव कोरोना केस हैं जबकि 1,14,875 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए है। दिल्ली में कोरोना के कारण 3,827 मरीजों की मौत हुई है।

इसके अलावा राजस्थान गुजरात उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में भी तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद संक्रमितों की संख्या में  कमी देखने को नहीं मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *