Corona update: KGMU के 100 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित,12 अप्रैल से OPD बंद

Corona in UP

Corona update: कोरोना वायरस (Coronavairus) की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। प्रदेश में शुक्रवार को (Corona update) रिकॉर्ड 9695 कोरोना के नए मामले सामने आए। लखनऊ के केजीएमयू (KGMU ) में डॉक्टरों सहित 100 स्वास्थ्यकर्मी (Health Worker) कोरोना पॉजिटिव पाए। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 37 लोगों की मौत हुई। वहीं शुक्रवार को सबसे ज्यादा मामले 2934 राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें-Corona Vaccine: शामली में फार्मासिस्ट ने कोरोना वैक्सीन की जगह लगाया रेबीज का टीका

Corona update- KGMU में डाक्टरों सहित 100 स्वास्थ्यकिर्मी कोरोना संक्रमित हुए

लखनऊ स्थित KGMU में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए KGMU के सीएमएस एसएन संखवार ने 12 अप्रैल से हॉस्पिटक की ओपीडी बंद करने का फैसला लिया है। केजीमयू (KGMU) में जो बहुत जरूरी विभाग है उनकी की ओपीडी खुली रहेगी साथ इमरजेंसी सेवाएं भी चलती रहेंगी।

Corona update-देश में 24 घंटे में 145384 कोरोना के नए मामले सामने आए

देश में आए नए आंकड़ों (Corona update) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री (Health ministry) के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं और 780 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन में 77,567 मरीज ठीक हो गए हैं। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई और अब तक कुल 1,68,436 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 10,46,631 हो गई है और 1,19,90,859 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश भर में अब तक कुल 9,80,75,160 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *