लखनऊ में कोरोना संक्रमण दर छह फीसद से कम

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। जबकि अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वेली जिले में 100 प्रतिशत जांच के नमूने संक्रमित पाए गए हैं। इसके बावजूद 18 राज्य हैं जिनके 52 ज़िले कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताजनक आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं। इन ज़िलों में पिछले सप्ताह प्रतिदिन 10 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं। पांच फीसदी से अधिक संक्रमण का प्रसार वाले 146 ज़िलों में दर्ज हुए हैं। लखनऊ में संक्रमण दर 5.58 फीसद मिली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त इस आंकड़ों से पता चलता है कि 94 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच से 10 फीसदी के बीच है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण 10.07, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 14.23 और नैनीताल में 10.85 दर्ज किया गया है। हालाँकि रिपोर्ट बताती है कि संक्रमण के मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है।


24 घंटों में कोरोना के 6,168 लोग संक्रमित मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना से 9,685 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.68 फीसदी है।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणी जिले में कोरोना संक्रमण दर 5.66 जबकि लखनऊ में 5.58 रिकॉर्ड की गई है। इसमें राहत देने वाली बात ये है कि इन संक्रमित मरीज़ों का इन्फेक्शन इतना नियंत्रित है कि उन्हें भर्ती होने की ज़रूरत नहीं।

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,168 लोग संक्रमित मामले मिले हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना से 9,685 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.68 फीसदी है।

कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,44,42,507 हो गई, जिनमें से 4,38,55,365 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 2,12,75,23,421 है। मंत्रालय के अनुसार बीते दिन 22 लाख 40 हजार 162 कोविड वैक्सीन डोज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *