देश में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी

नयी दिल्ली, देश में अभी कोरोना संक्रमण का प्रसार आरोही-अवरोही क्रम में जारी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता संबंधी जानकारियां प्रसारित की जाती हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फिर से 9,520 नए मामले बढ़कर देश भर संक्रमितों की संख्या 4,43,98,696 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 211.39 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 12,875 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,37,83,788 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.62 प्रतिशत है। यह सक्रिय मामलों का 0.20 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि कोरोना महामारी से 37 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 527597 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 3,81,205 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.47 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।

पंजाब में 179 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 17389 हो गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 747101 हो गयी है। इस महामारी से चार और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17894 हो गया है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 398 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 11871 रह गई है। इस दौरान 2240 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 7933033 पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148218 हो गया है।

केरल में कोरोना सक्रिय मामले 147 बढ़ने से इसकी संख्या बढ़कर 8144 हो गयी और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6670768 हो गयी है और मृतकों की संख्या 70763 पर स्थिर है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 448 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3206 हो गये है, तथा 1066 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1968020 हो गई है और मतृकों की संख्या 26448 तक पहुंच गई है।

इस अवधि में उत्तराखंड में 53 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1798 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 438397 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 7736 पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *