Corona infected cases in UP: यूपी में मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, 1,175 नए संक्रमित

Corona infected cases in UP: यूपी में कोरोना वायरस की गति मन्द पड़ने लगी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1,175 नए संक्रमित केस मिले हैं। इस दौरान 136 लोगों की मौत भी हुई है।
शुक्रवार को 3,646 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। अब राज्य में कोरोना के 22,877 सक्रिय मामले बचे हैं।
ये भी पढ़े- Corornavairus : सीवेज वाटर में मिला कोरोना वायर,पीजीआई में हुई जांच

 

Corona infected cases in UP

कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में 1,175 मरीज पाए गए हैं। प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की इस संख्या में 24 अप्रैल को 38,055 मरीजों की पीक स्थिति के मुकाबले अब तक 97 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

Corona infected cases in UP (vaccine)

महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीन अभियान

एक दिन में 3,18,714 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 5,07,23,809 सैंपल की जांच की जा चुकी है। वैक्सीनेशन कराने को लेकर उन्होंने बताया कि सोमवार से महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीन अभियान चलाया जाएगा।

इन सेंटरों में केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अब तक 65 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो गई और वहां कर्फ्यू में छूट दी गई है।

Corona infected cases in UP (Recovery Rate)

यूपी में रिकवरी दर की रफ्तार बढ़ी

प्रदेश में 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के मुकाबले 35 दिन बाद शुक्रवार को 22,877 कोरोना केस ही एक्टिव हैं।

अब तक 16 लाख 52 हजार लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *