देश भर में कोरोना का कहर जारी,इतने नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 196.32 करोड़ कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 9,923 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही, देश में कोरोना रोगियों की संख्या (विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे रोगियों) 79,313 हो गयी है।

यह संक्रमित मामलों का 0.18 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.55 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 7293 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 42715193 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.61 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 3,88,641 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85.85 कोविड परीक्षण किए हैं। देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण 17 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 524890 हो गया।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 867 बढ़कर 24613 हो गई है और 1485 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7765602 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 147888 हो गया है।

केरल में कोरोना वायरस के 709 सक्रिय मामले बढ़कर 23145 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2072 बढ़कर 6508850 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या पांच बढ़कर 69889 हो गई है।

दिल्ली में सक्रिय मामले 167 बढ़कर 5375 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1221 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1891536 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26238 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 107 बढ़कर 4928 हो गयी है जबकि 637 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3916320 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40113 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *