कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग समेत आठ क्षेत्रों को प्राथमिकता
अधीर रंजन ने कांग्रेस को बंगाल में परिवर्तन का विकल्प बताया।- अधीर रंजन ने कांग्रेस को बंगाल में परिवर्तन का विकल्प बताया। -
Congress Manifesto: कांग्रेस ने बंगाल के लिए सोमवार को अपना घोषणापत्र (manifesto) जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कानून व्यवस्था, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ समेत आठ क्षेत्रों को प्राथमिकता दी है। चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये और कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी तो वो कानून व्यवस्था को फिर से बहाल करेगें।
अधीर रंजन ने आगे कहा कि बंगाल को अगर बचाना है तो कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है। इस बार कांग्रेस के टिकट के लिए जिस तरह मांग है, वह इस बात का प्रमाण है कि बंगाल में कांग्रेस का भविष्य उज्जल है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र को “बांग्लार दिशा” नाम दिया है।
इससे पहले गठबंधन में शामिल वाममोर्चा ने भी अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा कि बंगाल में एनआरसी नहीं लागू होने देने की बात कही है। इसके साथ ही उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे जरुरी क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया है। इसके साथ ही सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति की परीक्षा नियमित करने की भी बात कही है।