कांग्रेस ने पार्टी के इतिहास पर वेब सीरीज ‘धरोहर’ लॉन्च की

नई दिल्ली:  पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए, कांग्रेस (Congress) ने पार्टी के इतिहास और भारत के निर्माण (History and creation of India) में इसके योगदान को दर्शाने के लिए ‘धरोहर’ (DHAROHAR) नाम की वेब सीरीज (WEB SERIES) को लॉन्च  (LAUNCH) किया है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद के 70 वर्षों में भारत के एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरने को दिखाया गया है। ‘धरोहर’ भारत में पार्टी के मजबूत इतिहास की 135 साल की विरासत, विचार को दिखाएगी, क्योंकि कांग्रेस का विचार भारत का विचार है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर पर इस वेब सीरीज़ का प्रोमो शेयर किया है।

 

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “कांग्रेस के लिए न केवल भारत का अतीत और वर्तमान है, बल्कि उसका भविष्य भी है। हम अपने पहले एपिसोड में कांग्रेस के गठन को दर्शाते हुए इस यात्रा की शुरुआत करते हैं।”

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन 28 दिसंबर, 1885 को हुआ था – एक ऐसा संगठन जिसने बेजुबानोंको आवाज दी और भारत की आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया।

कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने लोगों से वेब सीरीज देखने की अपील की। उन्होंने कहा, “भारत और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इतिहास को जानने के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर ट्यून करें।”

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया टूल का इस्तेमाल जनता तक पहुंचने के लिए कर रही है क्योंकि पार्टी दुष्प्रचार का शिकार रही है और अब पार्टी इसका मुकाबला करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *