रक्षा बंधन पर सीएम योगी का उत्तर प्रदेश की बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा दिया है। अब जल्द ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी। यह फ्री बस सेवा की सुविधा रक्षाबंधन के मद्देनजर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर जिले में इंटरस्टेट, अंतर्जनपदीय बस स्टेशन की अच्छी व्यवस्था के साथ वहां डोरमेट्री, रेस्टोरेंट और वेटिंग रूम की व्यवस्था होगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में 60 वर्ष से अधिक की हर महिला के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था दी जाएगी।


आज मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास से रोडवेज की 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद बताया कि 10 अगस्त को रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक 48 घंटे की अवधि में महिलाएं रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा का लाभ उठा सकेंगी।

यह फ्री बस सेवा की सुविधा रक्षाबंधन के मद्देनजर दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस अड्डों को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है जहां यात्रियों को हर तरह की जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में 60 वर्ष से अधिक की हर महिला के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *